यूनीसेफ के सहयोग से एसीएमओ की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं के साथ नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

यूनीसेफ के सहयोग से एसीएमओ की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं के साथ नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक

 


संत कबीर नगर  यूनीसेफ के सहयोग से एसीएमओ डा0 एस. रहमान की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं के साथ नियमित टीकाकरण एवं बैक्सीन लगवाने के प्रति व्यवहार परिवर्तन के लिये जागरुकता बैठक सी.एम.ओं. कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुयी।ए.सी.एम.ओ. द्वारा बैठक में नियमित टीकारण व बैक्सीन लगवाने के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु धर्मगुरुओं को 12 जानलेवा बीमारियों टी.बी., पोलियो, हैपेटाइटिस बी, डिफ्थीरिया, टिटनेस, मिजिल्स, परट्युसिस (काली खांसी), रुबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया वायरस, डायरिया इन्फ्लूएंजा से बचाने के बारे में जागरुक किया गया व बीमारियों से होने वाले गम्भीर परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें अपेक्षा की गयी कि धर्मगुरुओं के द्वारा जन सामान्य को जनलेवा बीमारियों से बचाव हेतु  नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरुक किया जाय। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में जहां इन बीमारियों से बचाव के लिये मंहगे दामों पर टीके लगवाने पड़ते हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में ये टीके पूरी तरह से निःशुल्क हैं। टीके की सभी आवश्यक डोज लेने पर ही पूर्ण प्रतिरक्षण मिलता है। 

यूनीसेफ के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रितेश कुमार सिंह द्वारा ब्लाकवार पी.पी.टी. प्रजेंटेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण से इन्कार करने वाले परिवारों का लिस्ट साझा किया गया तथा उपस्थित धर्मगुरुओं से अपेक्षा की गयी कि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को निमित टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ डा0 आरपी मौर्या, डी.पी.एम. विनीत श्रीवास्तव, बी.सी.सी.एम. सुशील व ब्लाकों से आये हुये ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं भारी संख्या में धर्मगुरू उपस्थित रहे।

No comments