रक्तदान,स्वास्थ्य,नेत्र शिविर का आयोजन
कानपुर, समाजवादी पार्टी कैंट विधायक हसन रूमी के जन्मदिन के अवसर पर शाहबाज अहमद वार्ड 102 नेतृत्व में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! सुबह से ही लंबी कतारें उमड़ पड़ी 500 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य शिविर लाभ उठाया लोगों को दवाइयां फ्री दी गई, रक्तदान शिविर में 50 यूनिट लगभग ब्लड एकत्रित किया गया! शाहबाज अहमद समाजसेवी ने बताया कि डेंगू शहर में अपने पैर पसार चुका है डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है! विधायक हसन रूमी ने शिविर का उद्घाटन किया है! विधायक के जन्मदिन के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ पहुंचाना हमारा कार्य है! इस अवसर पर शहबाज अहमद वार्ड 110, अकील सानू मोहम्मद शिबू,जिब्रान उस्मानी मदर पार्क राजू शारिक रिहान राइन शादाब सलमानी मोहम्मद रफीक मोहम्मद अनस इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment