अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह पर की चादरपोशी
बरेली, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह आला हज़रत पहुँचकर चादर पोशी व गुलपोशी कर देश मे अमन-ओ-शांति व आपसी भाईचारे की दुआ की। इससे पहले श्री सैफी दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां के घर पहुँचे। हज़रत मारहरा शरीफ उर्स में गए हुए थे इसलिए दोनों से मुलाकात नही हो पाई। मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के सदर (प्रधानाचार्य) मुफ़्ती आकिल रज़वी व टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अज़मल नूरी,शाहिद नूरी,जिलाध्यक्ष मंज़ूर रज़ा खान व नईम नूरी से मुलाकात कर हुक़ूमत द्धारा अल्पसंख्यको के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा व मदरसों के सर्वे पर हुकूमत की मंशा से अवगत कराया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मौके पर मौजूद टीटीएस पदाधिकारियो ने आला हज़रत व मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का परिचय कराया। श्री सैफी के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष अनीस अंसारी,महानगर अध्यक्ष परवेज़ मिया, शावेज़ रईस,इमरान अंसारी व इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment