व्यापार मण्डल अपना 50वां स्थापना वर्ष मनायेगा स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापार मण्डल अपना 50वां स्थापना वर्ष मनायेगा स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में

 कानपुर सें दो नये चेहरों को मिला प्रदेश में स्थान, एक पदाधिकारी की हुई पदोंन्नति

  


 कानपुर,उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पंडित लाॅन, जी0टी0 रोड, कानपुर में प्रातः 10 बजें सें प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई, प्रदेश के लगभग 55 जिलों के व्यापारी प्रतिनिधियों नें कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं विचार रखें।चित्रकूट के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी नें मण्डी की समस्याओं को उठाया और कहा की सचल दल और मण्डी पोर्टल में तमाम खामिया है जिनकों प्रदेश के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाना चाहिए।मथुरा से पधारें राजकुमार अग्रवाल एवं मुकेश वाष्र्णेय नें स्थानिय निकाय के चुनाव में व्यापारी समाज की सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व पर जोर दिया एवं कहा कि व्यापार मण्डल कों इसके लिए पहल करना चाहिए।आज के कार्यक्रम में कानपुर नगर सें प्रमुख रूप सें प्रदेश कोषाध्यक्ष राम किशोर मिश्र, प्रदेश युवा महामंत्री संत मिश्र, मण्डलाध्यक्ष विजय पंडित, नगर चेयरमैन मणिकान्त जैन, अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, प्रकाश महेश्वरी, शरद गुप्ता, सतीश गुप्ता, सीताराम, विराट गुप्ता,सत्यप्रकाश जायसवाल, रोमी सिंह, विशाल अग्रवाल, रामजी शुक्ला आदि मौजूद रहे।



 

No comments