फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल "फ़ैम" की "कानपुर इकाई" की नव मनोनीत टीम की विशेष मीटिंग
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल "फ़ैम" की "कानपुर इकाई" की नव मनोनीत टीम की विशेष मीटिंग - कानपुर जिलाध्यक्ष - मुकुल चौधरी जी के अशोक नगर स्थित प्रतिष्ठान में आयोजित की गई चूँकि आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल "फैम" का स्थापना दिवस होने के कारण संघटन की मजबूती व नए व्यपारी सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कानपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार गर्ग ने की व विशिष्ट अतिथि मध्य उ0 प्र0 प्रभारी - मनोज गुप्ता जी भी उपस्थित थे। इस मीटिंग में मुख्य रूप से कानपुर जिला उपाध्यक्ष - के0 के0 पाण्डेय , कानपुर जिला महामंत्री - आशीष गुप्ता , कानपुर जिला कोषाध्यक्ष - संजय टाक़लीकर जी , कानपुर जिला सह सचिव - राहुल अग्रवाल जी व मध्य उ0 प्र0 मीडिया प्रभारी - संजय गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment