नगर पंचायत रनिया में सर्व समाज के चौमुखी विकास हेतु आम जनता चाहती है आप का दिल्ली मॉडल- विजय प्रताप सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर पंचायत रनिया में सर्व समाज के चौमुखी विकास हेतु आम जनता चाहती है आप का दिल्ली मॉडल- विजय प्रताप सिंह

 


कानपुर आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं नगर पंचायत रनिया कानपुर देहात के प्रभारी एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह (m-tech) ने अपनी नगर पंचायत रनिया में प्रति घंटे एक जनसभा करने का अभियान शुरू किया, जिसके तहत वह पूरे नगर पंचायत रनिया कस्बे एवं गांव में लगातार अपनी नुक्कड़ जनसभाएं कर रहे हैं, जहां उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा इकट्ठे हो रहे हैं। विजय प्रताप सिंह की प्रति घंटा प्रति जनसभा में रनिया नगर पंचायत रनिया वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, व लोग बढ़-चढ़कर नुक्कड़ जनसभाओं में उनकी बात गंभीरता से सुन रहे हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत रनिया के प्रभारी एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह (m-tech) ने बताया कि हमने पिछले 6 महीने के अंदर अपने कई अभियानों को सफलतापूर्वक नगर पंचायत रनिया में चला कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है, आज उसी का नतीजा है, कि पूरे नगर पंचायत रनिया में आम आदमी पार्टी सभी पार्टियों से सबसे आगे है व आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले भारी संख्या में सभासद आगे आ रहे हैं, जिनमें से अब तक दर्जनों सभासदों को फाइनल किया जा चुका है व बाकी बचे सभासद प्रत्याशियों के नामों पर लगातार आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाईकोर्ट की अध्यक्षता में मंथन चल रहा है, व अति शीघ्र बाकी सभासद प्रत्याशियों के भी नामों को फाइनल कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा, कि जिस तरह से नगर पंचायत रनिया की आम जनता का हमें समर्थन मिल रहा है, इससे नगर पंचायत रनिया में हमारी सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि जीत का रिकॉर्ड बनेगा, और हम नगर पंचायत रनिया के सर्व समाज को साथ लेकर एक ऐसी सरकार स्थापित करेंगे, जो सड़क नाली पानी के निकासी, रोजगार, उद्योग एवं उच्च स्तरीय अस्पताल, स्कूल व महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए बेहतर सेवाओं के साथ-साथ सभी समस्याओं के समाधान करवाने पर काम करते हुए नगर पंचायत रनिया से इंस्पेक्टर राज समाप्त करेंगेअंत में उन्होंने कहा की अब आम जनता सभी राजनीतिक पार्टियों को बहुत ही अच्छी तरह से समझ चुकी है, और ऐसी स्थिति में आम जनता इन राजनीतिक पार्टियों से दूर होकर अपने अति करीबी प्रथम निकाय चुनाव में नगर पंचायत की सरकार आम आदमी पार्टी की बनवाकर नगर पंचायत रनिया में आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल लाना चाहती है। जिसके लिए भारी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर निस्वार्थ आम आदमी पार्टी की नीतियों को हमारे साथ मिलकर जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।


    

No comments