विभाग में भारत रत्न प्राप्त महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन की जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रमआयोजित किया गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर एम एल के पीजी कालाज। के इस अवसर पर भौतिकी विभाग के स्मार्ट क्लास में एक विजुअल प्रेजेंटेशन दिखाया गया वह व्याख्यान आयोजित हुआ। महान वैज्ञानिक प्रोफेसर सीवी रमन जी का जन्म 7 नवंबर 1888 को हुआ था और उनकी खोज रमन प्रभाव जो 28 फरवरी 1928 को प्रकाशित हुआ इसीलिए 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस कार्य हेतु उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके द्विवेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोफेसर रमन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक शुक्ला ,मंजीता, डॉक्टर हेमा,कमलेश चौरसिया ,अपूर्वा सिंह अभिजीत पांडे तथा बीएससी और एमएससी भौतिकी के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे
Post a Comment