जनशिकायतों के समयबंद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण का वेतन रोके जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को आइजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का स्वयं अवलोकन करते हुए निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों को 3 दिन के भीतर ना देखे जाने पर डिफाल्टर श्रेणी में जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों का स्वयं अवलोकन करें एवं शिकायतों की जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण में रुचि ना लिए जाने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त तहसीलों के तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment