आम आदमी पार्टी की कानपुर देहात में जनसभाओं एवं ताबड़तोड़ झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्राओं से निकाय चुनावों में आई गर्मी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आम आदमी पार्टी की कानपुर देहात में जनसभाओं एवं ताबड़तोड़ झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्राओं से निकाय चुनावों में आई गर्मी


 आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर कानपुर देहात जिलाध्यक्ष विवेश यादव द्वारा जिला कार्यालय माती में जिला कार्यकारिणी एवं संभावित नगर निकाय चुनाव प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के उपरांत नगर पंचायत सिकंदरा में नगर पंचायत प्रभारी एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खान द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के उपरांत सैकड़ों साथियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्रा निकाली गई, यात्रा के दौरान नगर वासियों को आम आदमी पार्टी की विचारधारा एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया।

  उपरोक्त जानकारी देते हुए दिवेश यादव जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कानपुर देहात ने कहा कि यात्रा के दौरान नगर पंचायत वासियों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर नगर निकाय चुनावो में झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का आश्वासन दिया।

साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र सिकंदरा में सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र के आम आदमी पार्टी भावी चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खान द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विवेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे कानपुर देहात में बहुत ही मजबूती से निकाय चुनाव लड़ रही है व चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी बहुत खूब अच्छी तरह रखते हुए सिर्फ संघर्षशील ईमानदार प्रत्याशियों को ही टिकट दे रही है। जिससे कानपुर देहात में भी आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को लाया जा सके  सिकंदरा जनसभा एवं सिकंदरा नगर पंचायत में निकाली गई झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्रा में शामिल होने वालों में प्रमुख विवेश यादव जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी कानपुर देहात, विजय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत रनिया , प्रखर पाठक (जिला उपाध्यक्ष), मुन्ना खान (भावी चेयरमैन प्रत्याशी) नगर पंचायत सिकंदरा, अजीत सिंह यादव (जिला सचिव), रामबाबू यादव (विधानसभा सचिव), बबलू खान, शाहिद अली, डॉक्टर आरिफ ,असलम रहीम ,परवेज कुरेशी,रईस हाफिज जी, सुलेमान खान रामकुमार सिंह चंदेल, शौकत अली ,मुस्तकीम सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता वाह मीडिया बंधु मौजूद रहे।


No comments