सिविल अस्पताल में हुआ विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी ऋषि यादव एवं चीफ फार्मेसिस्ट माशूक खान का विदाई सम्मान समारोह
लखनऊ, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय के सभागार में आज निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में सिविल चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट माशूक खान एवं विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश ऋषि प्रकाश यादव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनका सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट एवं फार्मेसिस्ट के साथ ही अन्य संवर्गों के कर्मी तथा अन्य जनपदों के फार्मेसिस्ट प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक डॉक्टर आनंद ओझा ने कहा कि चिकित्सालय परिवार उनका अपना परिवार है और जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं । फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ के रूप में काम करता है ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर पी सिंह ने श्री माशूक खान के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने माशूक खान एवं ऋषि यादव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
सम्मान समारोह को पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी डॉक्टर एस के यादव, एमआई खान के साथ सिविल के प्रभारी अधिकारी एच एन चौधरी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी, डी पी आर ए के महामंत्री अरविंद वर्मा, शिव जी कुशवाहा, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओ पी सिंह, जिला सचिव जी सी दुबे, अजय मिश्रा, श्रवण चौधरी, अजय कश्यप, आयोजक सुधीर कुमार, सुधाकर शर्मा, रजनीश पांडे, अजीत, ओ पी पटेल, पी सी कुमार, एम पी चौधरी, सहित मैनपुरी के डीपीए जिलाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह यादव ने भी संबोधित किया । सभी ने विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी ऋषि यादव द्वारा विभाग के लिए किए गए कार्य पर प्रकाश डालते हुए उन्हें संवर्ग का हितैषी अधिकारी बताया ऋषि प्रकाश यादव ने कहा कि कर्म ही प्रधान है हमें गीता में दिए गए उपदेश के अनुरूप चलकर मानव समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए । उपस्थित सभी फार्मेसिस्टो ने संकल्प लिया कि मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
सुनील यादव
Post a Comment