सीडीओ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीडीओ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियिों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में उनके विभाग द्वारा कराये गये विभागीय वृक्षारोपण का सत्यापन एवं जियो टैगिंग की कार्यवाही करते हुए आख्या उपलब्ध करा दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में आने वाले सम्भावित खतरों की पहचान करना तथा उसके सम्बन्ध में सुधारात्मक कार्यवाही की योजना तैयार करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारीगण वृक्षारोपण कार्य में सरकारी लक्ष्य से उपर उठकर पर्यावरण एवं मानवता का दृष्टिकोण अपनाये जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ, सुन्दर और हमारी आने वाली पीड़ियों के लिए वरदान शाबित हो सके। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 



No comments