नेताजी एक निर्भीक एवं कभी पीछे मुड़कर ना देखने वाले राजनीतिक योद्धा थे, जिन्होंने इतिहास रचा- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेताजी एक निर्भीक एवं कभी पीछे मुड़कर ना देखने वाले राजनीतिक योद्धा थे, जिन्होंने इतिहास रचा- शिवमंगल सिंह

 


गरीबों, मजदूरों, किसानों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों एवं शोषित समाज के मसीहा धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय एवं समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने वाले संगठन"ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने गहरा दुख प्रकट किया है।उन्होंने अपने संदेश में कहा, कि नेताजी कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि सर्व समाज के मसीहा थे, जिन्होंने समाज को एक ऐसा रास्ता दिखाया व सर्व समाज के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम है। जिसके लिए हम "ऑपरेशन- विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग की ओर से उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि समाज में भगवान के रूप में माने जाने वाले नेता जी को प्रभु अपने चरणों में जगह दे व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।उन्होंने नेताजी की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी हर अपने चाहने वाले एवं समाज के हर छोटे-बड़े व्यक्ति के साथ ऐसे मिलकर चलते थे, जैसे वह उनका अति करीबी एवं परिवारिक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने 2011 की वर्तमान सरकार की जाति विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए एक महा अभियान चलाया था, जिसके बाद 2012 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत मिली थी, जिसका श्रेय नेता जी ने पत्र भेजकर हमें दिया था, और पत्र में लिखा था कि यह जीत आपके विशेष सहयोग से हुई है। साथ ही उन्होंने नेताजी के बारे में यह भी कहा कि नेता जी का हमेशा हमें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं मिलती रहें और ऐसा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं वह समाज के प्रत्येक व्यक्ति को देते रहे, जिसके कारण ही आज सर्व समाज के लोग उनके लिए आंसू बहा रहे हैं, और चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं, कि ऐसा नेता ना अभी तक हुआ था और ना ही भविष्य में होगा।अंत में उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेता जी आज भले ही हम लोगों के बीच नहीं रहे, लेकिन उनके किए गए संघर्ष एवं उनके द्वारा समाज हितार्थ किए गए कार्य इतिहास के रूप में समाज के साथ हमेशा रहेंगे व नेता जी एवं नेता जी का नाम हमेशा अमर रहेगा व धरती पर लोग जब जब संघर्ष की बात करेंगे, नेताजी को याद करेंगे, और उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़कर समाज में इतिहास बनाने का प्रयास करेंगे।


   

No comments