पेंशनर्स महंगाई भत्ता एवं एरियर, पेशन बढ़ोत्तरी, रेल किराये में छूट को लेकर धरना दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेंशनर्स महंगाई भत्ता एवं एरियर, पेशन बढ़ोत्तरी, रेल किराये में छूट को लेकर धरना दिया

 


कानपुर,सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उ०प्र० के आहवान पर आज पूरे प्रदेश भर में पेंशनर्स आदोलित है जिसको लेकर आज कानपुर नगर के राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा में संयोजक बी0एल0 गुलाबिया के नेतृत्व में पेंशनरों का धरना प्रारंभ हुआ। घरने का शुभारंभ प्रातीय उपाध्यक्ष  उमेश सिंह द्वारा किया गया। धरने में सरकार द्वारा अभी तक 4 प्रतिश महंगाई भत्ता दीपावली से पूर्व दिए जाने तथा करोना काल काल का 18 माह का महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान किए जाने पेंशन आयकर मुक्त किए जाने, अन्य प्रदेशों की तरह प्रत्येक 5 वर्ष में 5 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोत्तरी कमश: 65, 70, 75 वर्ष में किए जाने करोना काल से पूर्व की भांति रेल किराये में वरिष्ठ नागरिक की छूट प्रदान किए जाने, राशिकरण की कटौती 15 वर्षों की बजाए 10 वर्ष किए जाने कैशलेस इलाज की सुविधा केन्द्र के समान किए जाने तथा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने आदि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनरों अपनी आवाज बुलंद कर सरकार को चेताया कि यदि पेंशनरों के साथ सराकर का रवैया नरम नही हुआ और उनकी जायज मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो प्रदेश में कर्मचारियों से अधिक संख्या इस समय पेंशनर्स की है जो आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने के लिए आगे की पंक्ति में खड़ा होगा।अपने पुरोधा कर्मचारी नेता स्व० वी०एन० सिंह को याद करते हुए बताया कि उनके द्वारा संघर्ष करके सरकार से जो प्राप्त किया गया था वह आज सरकार छीन रही है। पेंशनर किसी भी दशा में अपने उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा।  धरने में प्रमुख रुप से बी०एल० गुलाबिया, बेनी सिंह सचान, उमेश सिंह, आर०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा,  सरोज शर्मा, स्नेहलता लाल, शशि शर्मा,बी0एल0 गुलाबिया, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments