अधिकारीगण बाढ़ प्रभावित गॉवों का सर्वे कर फसल क्षतिपूर्ति, आवास आदि को रिपोर्ट करते हुए सम्बंधित योजनाओं से बाढ़ पीड़ितों को करें आच्छादित-मण्डलायुक्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिकारीगण बाढ़ प्रभावित गॉवों का सर्वे कर फसल क्षतिपूर्ति, आवास आदि को रिपोर्ट करते हुए सम्बंधित योजनाओं से बाढ़ पीड़ितों को करें आच्छादित-मण्डलायुक्त


 संत कबीर नगर  मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/जनपद के नोडल अधिकारी गोविन्द राजू एन0एस0 की अध्यक्षता में जनपद में बाढ़ की स्थिति, बाढ़ राहत एवं सुरक्षा कार्य तथा बाढ़ पीड़ितों को सम्बंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे-राशन वितरण, पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ से प्रभावित गॉवों, परिवारों एवं पशुओं की संख्या, मेडिकल टीम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, बेघर परिवारों को आवासीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाना आदि सहित अन्य सम्बंधित बिन्दुओं पर कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन0एस0 ने जनपद में बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए कराये जा रहें कार्यो की सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से एक-एक कर जानकारी लेते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार बाढ़ प्रभावित लोगो की हर सम्भव मदद किया जाए, अधिकारीगण आवश्यकतानुसार तत्काल उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।  मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन0एस0 द्वारा बाढ़ उतरने के बाद जलजमाव वाले क्षेत्रों में शीर्ष प्राथमिकता पर पेयजल की समस्या का समाधान करते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसी से जलजनित विमारियों से बचाव सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि पशुओ को भूसे-चारे की व्यवस्था के साथ जलजमाव वाले क्षेत्रों में चराने से भी बचाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी आवश्यक दवायों के साथ प्रभावित गाँवो  सहित अन्य ग्रामो में भी भ्रमणशील रहे। जल जीवन मिशन में ऐसे ग्रामों जहाँ हर साल बाढ़ आती है ,पेयजल पाइप बिछाने/हैण्ड पम्प लगाने हेतु उचित तकनीकी सर्वेक्षण करा लिया जाए। फसल क्षतिपूर्ति हेतु मानक के अनुसार पारदर्शी तरीके से सर्वे कर लाभार्थियों का डाटा अपलोड कर दिया जाए। मण्डलायुक्त ने जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराये जाने के दृष्टिगत जमीन की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 19 गॉव बाढ़ से प्रभावित हुए है, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य है, नदियों का जल स्तर गिरावट पर है, राहत सामग्री का वितरण कराया जा रहा है, बंधों के आस-पास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने जनपद में मण्डलायुक्त के आगमन/भ्रमण का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 


No comments