सर सैय्यद अहमद खाँ का 205वाँ जन्म दिन कामरेड राम आसरे पार्क में मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सर सैय्यद अहमद खाँ का 205वाँ जन्म दिन कामरेड राम आसरे पार्क में मनाया गया


 कानपुर  मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट एवं आदर्श लोकदल के संयुक्त तत्त्वाधान में सर सैय्यद अहमद खाँ का 205 वाँ जन्म दिन कामरेड राम आसरे पार्क में मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में सर सैय्यद अहमद खाँ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर सैय्यद अहमद खाँ का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में एक सम्पन्न व प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। सर सैय्यद अहमद खाँ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि मुसलमानों में शिक्षा का अभाव को देखते हुए उन्होंने अलीगढ़ में पहले एक मदरसे को कायम किया और उसका प्राचार्य एक ब्राम्हण समाज के व्यक्ति को बनाया। उनके अथक प्रयासों से मदरसे को उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी की शकल दी जो भारत ही नहीं विश्व की उन तमाम यूनीवर्सिटियों में से एक है जहाँ से डाक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, आई०ए०एस०, आई०पी०एस० के साथ-साथ राजनैतिक व्यक्तियों को पैदा किया है। इसी यूनीवर्सिटी में 50 प्रतिशत अल्पसंख्यक व 50 प्रतिशत बहुसंख्यक समाज के छात्रों के प्रवेश का प्रावधान है। इसके बावजूद कुछ तथाकथित नेता यूनीवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्जा पर सवाल उठाकर बहुसंख्यक समाज को गुमराह करने का काम करते हैं। सर सैय्यद अहमद खाँ का मानना था कि एक हाथ में कुरान व दूसरे हाथ में विज्ञान होना चाहिये था। समाज को अच्छी शिक्षा देकर सर सैय्यद अहमद खाँ के सपने को पूरा किया जा सकता है। अन्त में उनके जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। जन्मोत्सव पर भाग लेने वालों में म०डी०एफ० के संस्थापक अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी, शबनम आदिल एड०, याकूब सिद्दीकी एड0, श्याम सोनकर, व शबाना उस्मानी, रियाज़र्ररहमान एडवोकेट, बी.ए. गुलाबिया,रवीन्द्र कुमार, शिव कुमार आरके सिंह राजकिशोर इत्यादि लोग मौजूद रहे।



No comments