श्रद्धेय नेताजी की श्रद्धांजलि सभा में उनको भारत रत्न देने एवं उनके नाम से शिक्षक पुरस्कार शुरू करने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रद्धेय नेताजी की श्रद्धांजलि सभा में उनको भारत रत्न देने एवं उनके नाम से शिक्षक पुरस्कार शुरू करने की मांग


 कानपुर,आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र द्वारा आयोजित श्रद्धेय नेताजी की श्रद्धांजलि सभा श्री राम आश्रम बर्रा 5 कानपुर नगर में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा में जनपद के सैकड़ों शिक्षक एवं पार्टी के नेता शामिल हुए श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने कहा कि विगत दिवस संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव पारित हुए थे जिन पर आज सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी सहमति व्यक्त कर कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय को पारित किया जिसमें श्रद्धेय नेताजी को उनके व्यक्तित्व एवं कार्यों को देखते हुए भारत रत्न दिया जाए व इसके साथ साथ नेताजी जब-जब उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री रहे उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए शिक्षकों को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष सेवानिवृत की आयु  ट्रेजरी से पेंशन भुगतान की व्यवस्था कराना हजारों विद्यालयों को ग्रांट में लेना कन्याओं को विद्याधन देना स्नातक की पढ़ाई निशुल्क करना युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना शिक्षकों के लिए ग्रेड पे 4200 व 4600 लागू करना तमाम ऐसे कार्य है जो शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों शिक्षार्थियों और शिक्षालयों के हित में थे इसलिए शिक्षक समुदाय की मांग के अनुरूप कार्यकारणी में पारित प्रस्ताव कि श्रद्धेय नेताजी के नाम पर एक प्रदेश स्तर पर शिक्षक पुरस्कार भी शुरू किया जाए।इसी क्रम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा नेताजी का जीवन सदैव देश की अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के साथ रहा उनको किस तरह से सुविधाएं देकर उनको मुख्यधारा में लाया जाए यह चिंतन  नेताजी का रहा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलदीप यादव सुनील बाजपेई विजय प्रताप सिंह प्रेम मोहन मिश्रा हरिश्चंद्र दीक्षित राजेश गौतम नीरज शर्मा जसजीत कौर विनीता तिवारी रंजना शुक्ला जसबीर कौर इंदरपाल कौर आरसी मिश्रा इंद्रपाल कुशवाहा ललित अवस्थी जीतेंद्र सिंह   अरुण मिश्रा देवेंद्र कुमार अरविंद यादव सचिन गुप्ता शिवप्रसाद जेपी सिंह अनुराग सचिन एमपी सिंह संदीप सिंह धनीराम यादव अतर सिंह चंद्रशेखर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


 

No comments