छावनी रामलीला कमिटी ने विधायक हसन रूमी को किया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

छावनी रामलीला कमिटी ने विधायक हसन रूमी को किया सम्मानित

 कमिटी ने विधायक के साथ सुचारू व्यवस्था के लिए की बैठक 



कानपुर।प्रदेश की सबसे बड़ी रामलीला में से एक श्री छावनी रामलीला कमेटी इस बार रामलीला मंचन में प्रभु श्री राम  के पावन जीवन को उल्लेखित करने के साथ साथ संपूर्ण समाज के लिए एक से एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।आज छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार ने रामलीला मैदान में विधायक हसन रूमी के साथ बैठक की।रामलीला कमिटी ने विधायक हसन रूमी को रामलीला मैदान में करवाए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और उनको सम्मानित किया।विधायक ने सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए।श्री छावनी रामलीला के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने जानकारी दी की इस बार  अयोध्या की पावन नगरी से श्री राम जन्मभूमि परिसर की पवित्र मिट्टी के पावन आशीर्वाद से रामलीला की शुरुआत होगी।अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार  ने बताया कि श्री छावनी रामलीला कमेटी प्राचीन  सनातन परंपरा एवं रीति-रिवाजों से  पुनः वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के सामने वैभव के साथ परिचित कराने के लिए कटिबद्ध है।सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि श्री छावनी रामलीला कमेटी परिसर उत्तर भारत के सबसे बड़े रामलीला परिसर में से एक है ।

 रामलीला कमिटी ने विधायक हसन रूमी को रामलीला मैदान में करवाए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।विधायक हसन रूमी ने कहा की वे सदैव रामलीला कमिटी व सामाजिक कार्यों के लिए इस ही तरह से उपलब्ध रहेंगे।सिद्धार्थ काशीवार ने आगे जानकारी दी की इस बार श्री छावनी रामलीला कमेटी शबरी लीला वाले दिन क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करेगी और साथ ही साथ प्रभु श्री राम की आरती उनके हाथों द्वारा कराई जाएगी । एक परंपरा की नींव समाज को एक अलग परिवर्तन एवं उत्साह वर्धन के लिए प्रेरित करने के लिए डाली जाएगी ।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , विधायक हसन रूमी,व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता,अजय प्रकाश तिवारी , रामशंकर वर्मा ,अजय गुप्ता राजू,पूनम सिंह चौहान , मोहम्मद  कसीम , हर्ष यादव , सुरेन्द्र सविता , इमरान शेख उपस्थित रहे ।




 

No comments