बांझपन एंव मधुमय पर कार्यशाला का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बांझपन एंव मधुमय पर कार्यशाला का आयोजन

 


लखनऊ। क्रिस्टा आई भी फ़, एवं एवियन फॉर इंडिया ट्रस्ट  के द्वारा आज सामुदायिक भवन रीवतपूरा मै बांझपन एवं मधुमय पर कार्यशाला का आयोजन

हम सब देखते हैं कि घर की महिलाएं अपने काम और जिम्मेदारियों के चलते अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पातीं हैं। जिसके कारण कई बार उन्हें बीमारी की शुरुआत होने पर भी उसके बारे में पता नहीं चलता है। लक्षणों को न जान पाने के कारण यह बीमारियां समय के साथ-साथ गंभीर रूप ले सकती हैं, इसमे बांझपन भी महिलाओं में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. 

वर्ल्ड हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार भारत मैं 15% कपल इस समस्या से जुझ रहे है ऐसा मैं क्रिस्टा आईवीएफ बहुत सारे सामजिक संस्था के साथ मिल कर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में करते हैl इसकी क्रम मैं आज कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि पूर्व विधान पारिषद श्रीं अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू  जी एवं डॉ सोनल आनंद स्त्री रोग विशेषज्ञ क्रिस्टा आईवीएफ ने दीप प्रज्वलित कर किया l 


डॉ सोनल ने महिलाओं को बांझपन के बारे मैं जागरूक किया उन्होने कहा कि प्रजनन क्षमता की कमी होने के कारण कपल्स को कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, महिलाओं में बांझपन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ओव्यूलेशन डिसऑर्डर, फैलोपियन ट्यूब में क्षति, एंडोमेट्रियोसिस, यूटेरस या सर्विक्स से जुड़ी समस्याएं आदि. डॉ सोनल ने कहते कि अगर लक्षणों का पता लगाकर इसका समय पर इलाज कर किया जाए तो बांझपन को ठीक किया जा सकता है. 


वही मुख्य अतिथि गुड्डू भैया ने महिलाओं को सशक्त रहने को कहा उन्होंने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जाँ रहे योजनाओं के बारे मैं जानकारी दिया और मधुमय और बांझपन जैसे बीमारी से लड़ने को कहा उन्होंने क्रिस्टा आई भी फ़ के कार्यों  की प्रशंसा की और हर संभव मदत करने को कहा lक्रिस्टा आईवीएफ के मार्केटिंग मैनेजर विक्रांत भाटिया ने  महिलाओं को उनके स्वस्थ एवं महावर के समय मैं हो रही समस्या के बारे मैं जागरूक किया l

ऐवियन फॉर इंडिया ट्रस्ट  के संस्थापक    अनुराधा जी ने आए हुए सभी अतिथियों को तुलसी पौधा और स्मृति चिन्ह, चादर दे कर सम्मानित किया l क्रिस्टा आईवीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने कंपनी द्वारा चलाए जा रहे सामजिक कार्यो के बारे में जानकारी दी वही ऐवियन फॉर इंडिया ट्रस्ट के साथ जुड़ कर मधुमेह, महिला बांझपन जैसे समस्याओं को लेकर जागरूक कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजन करते रहेंगे l अंत मैं संस्था के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया l इस कार्यक्रम मैं  पूजा यादव,  जीइशान मिर्जा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया l

No comments