जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित स्वास्थ्य, पंचायतीराज, नगर पालिका, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराये जा रहें निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समीक्षा बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण करने तथा भूसा-चारा, पानी अथवा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या की स्थिति में सम्बंधित विभागीय अधिकारी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु धारकों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के दौरान प्रक्रियागत देरी की स्थिति में अग्रणी बैंक प्रबन्धक के सम्पर्क में रहने हेतु निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित येाजनाओं, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त किया तथा सी0एम0ओ0 को विभागीय कार्यो की अपने स्तर पर सघन मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिये। बच्चों में बॉर्न डिफेक्ट सम्बंधित आकड़ा गलत पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ से कार्य शैली में गम्भीरता लाने की अपेक्षा व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने जनपद में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की अत्यन्त धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालयों के संचालन का निरीक्षण करने एवं खुलने/बंद होने का समय दर्ज करवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को तैनाती ब्लाक मुख्यालय पर ही निवास करने का निर्देश दिया। 

समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी  कार्यदायी संस्थाओं को आगामी दो दिनों के अन्दर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से सम्पर्क कर अपने कार्यकारी स्थलों (साईट) जिसमें श्रमिक कार्य कर रहें हो का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहें कार्याे की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में ंनई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं गढढामुक्ती से सम्बंधित कराये जा रहें कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। विकास कार्येा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, आजीविका मिशन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं  ससमय पूर्ण कराये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments