एंबुलेंस में कराया टेक्नीशियन ने सुरक्षित प्रसव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एंबुलेंस में कराया टेक्नीशियन ने सुरक्षित प्रसव


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होती जा रही हैं आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है कुकुर भूका वा निवासी पूजा देवीको अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी प्रसव पीड़ा होने पर उमाशंकर ने 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया चंद मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने वाइटल की जांच की और मरीज को लेकर अस्पताल की तरफ चल दिए लेकिन रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब टेक्नीशियन अजय कुमार पांडे ने अपने पायलट वीरेंद्र यादव से एंबुलेंस को किनारे लगाने पर कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिले के प्रोग्राम मैनेजर सचिन राज जिला प्रभारी अविनाश तिवारीऔर अजहर शहीदएवं रविंद्र दिवेदी कार्य की प्रशंसा की

No comments