गाजियाबाद में नर्सिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गाजियाबाद में नर्सिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म

 


कुंदरकी। नौकरी का फार्म भरवाने के बहाने बीएससी नर्सिंग की छात्रा को गाजियाबाद ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर मैनाठेर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के साथ उसकी बहन के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने एसएसपी मुरादाबाद को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मुरादाबाद की एक यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। बीते 30 मई को वह कॉलेज जा रही थी, उसकी बस जैसे ही पाकबड़ा पहुंची तभी उसके कस्बे के निवासी और पूर्व परिचित युवक ने उसकी मोबाइल पर कॉल किया। इस दौरान युवक ने कहा कि तुम मेरे साथ गाजियाबाद चलो वहां नौकरी का फार्म भरना है। उसने बताया कि उसके साथ उसकी बहन भी है, उसका भी फार्म भरवाना है। युवक की बात पर भरोसा करके वह बस से उतर कर युवक की कार में सवार हो र्गई। रास्ते में युवक और उसकी बहन उसे नौकरी का दिलासा देते रहे। छात्रा का आरोप है कि युवक उसे गाजियाबाद कचहरी ले जाकर एक वकील के चैंबर बैठा दिया। वहां उसके फोटो खींचे गए, मार्कशीट और आधार कार्ड की फोटो स्टेट कराई गई। इस दौरान एक दफ्तर में नौकरी के फार्म भरवाने के नाम पर उससे हस्ताक्षर कराए गए। बाद में आरोपी युवक ने अपनी बहन के साथ उसे लेकर अपने एक दोस्त के घर गया। इस दौरान आरोपी युवक उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दो बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं युवक ने कहा कि तू अब मेरी पत्नी है, यदि तूने इसका कहीं जिक्र किया तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा। पीड़िता ने जब इस बाबत आरोपी की बहन से बात किया तो उसने भी उसे गलियां देते हुए जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। हालात प्रतिकूल देख उसने आरोपी युवक और उसकी बहन की काफी खुशामद की, इस पर आरोपी उसे देर रात दस बजे करीब घर के पास छोड़े। घर पहुंचकर पीड़ित ने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके परिवार के लोग जब इसकी शिकायत युवक के परिजनों से किए तो आरोपी के परिजन मारपीट पर आमादा हो गए। मैनाठेर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, विवेचना के बाद दोषी के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।

No comments