गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

 


कानपुर, कानपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र का एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर के जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बाल भवन में मिला प्रतिदिन मंडल ने जिलाधीश को बताया कि कानपुर के भूमाफिया द्वारा मिलीभगत करके अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर में गलत आदेश कर दिया है उक्त परिसर में महात्मा गांधी के हजारों साहित्य की पुस्तकें हैं और वहां पर नियमित रूप से पुस्तकालय एवं वाचनालय चलता है इसी परिसर में ग्राम उद्योग मंडल का भी कार्यालय स्थापित है साथ ही साथ तमाम कमजोर व दलित समाज के लोग निवास करते हैं जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और उस आदेश के खिलाफ सोमवार को आप लोग हमारी अदालत में अपील कर दें मैं इसको स्वयं देखूंगी कोई भी गरीब आदमी उजाड़ा नहीं जाएगा क्योंकि उद्यान के नाम पर  पट्टा है उस पर कोई भी बड़ी इमारत या किसी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा वह कानून विरुद्ध है! 

अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर के बाद संख्या 10/2016  दिनांक 28 2022 को उक्त पत्र हमको 4 अप्रैल 2022 को सूचित किया गया कि हमें 24 घंटे के अंदर उक्त  परिसर खाली कर देना है !इस विषय में आपका ध्यान आप ही के कार्यालय पत्र संख्या 88/ नजूल जनसूचना/ 2011-12 दिनांक 16 .8 .2011 की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जिसकी छाया प्रति संलग्न है हम आपके पत्र बिंदु संख्या 1में स्पष्ट लिखा है कि परिसर का मूल  डीड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है!प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री दीपक मालवीय अध्यक्ष ,सुरेश गुप्ता संयोजक, छोटे भाई नरोना उपाध्यक्ष, नौशाद आलम मंसूरी ,मदन भाटिया सदस्य  मौजूद थे!


No comments