ललितपुर एवं चंदौली में हुई जघन्य आपराधिक घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में सी०बी०आई० जाँच हो - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ललितपुर एवं चंदौली में हुई जघन्य आपराधिक घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में सी०बी०आई० जाँच हो

 


कानपुर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर प्रभारी उमेश सिंह  यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा उमेश सिंह यादव ने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी से गैंगरेप हुआ "जब पीड़िता न्याय पानें के लिए थाने गई तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस पूरे घटनाक्रम में अपराधी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं हुई है।ललितपुर काण्ड और चंदौली काण्ड दोनों मामलों में पुलिस अभियुक्त है इसलिए पुलिस जॉच में किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है।दूसरी तरफ कुछ और घटनाओं से आपको अवगत कराते हैं कि प्रयागराज में एक परिवार के पाँच लोगों की हत्या हो गई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके गृह जनपद में एक माह में लगातार कई हत्यायें हो चुकी हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, थाने में बलात्कार हो रहा है, पुलिस वाले घर में घुसकर बेटियों की हत्या कर दे रहे हैं यह बेहद शर्मनाक है, वहीं ललितपुर में एक बार फिर आपका बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने यू0पी0 की बेटी की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया। एक महिला को थाने में आपके बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने निर्वस्त्र करके पीटा, मुख्यमंत्री  आपको ज्ञात हो कि यह हिन्दुस्तान है न कि तालिबान, मुख्यमंत्री जी प्रदेश में ऐसी घटनायें हो रही हैं जिनसे उ0प्र0 की छवि विश्व पटल पर धूमिल हो रही है जिसे आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ कतई बर्दास्त नहीं करेगी। ज्ञापन के दौरान जावेद मंसूरी मोहम्मद वसीम, केके त्रिपाठी संजय अनुज मोइनुद्दीन सिद्दीकी इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments