विद्युत अवर अभियन्ताओं द्वारा जनपद में चलाया गया ‘सघन चेकिंग अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विद्युत अवर अभियन्ताओं द्वारा जनपद में चलाया गया ‘सघन चेकिंग अभियान

 


बलरामपुर। मुख्य अभियन्ता(वितरण)मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 देवीपाटन क्षेत्र, गोण्डा चन्द्रवीर सिंह गौतम के निर्देश के अनुपालन में जनपद मुख्यालय के विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर टाउन, भगवतीगंज एवं पूरबटोला में सम्बन्धित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों की सघन चेकिंग की गयी। इस सघन चेकिंग अभियान को इं0 योगेश सिंह, उपखण्ड अधिकारी द्वारा अपनी निगरानी में प्रियदर्शी तिवारी अवर अभियन्ता, बलरामपुर टाउन, के0के0 तिवारी, अवर अभियन्ता, भगवतीगंज व अवर अभियन्ता(मीटर) व लाइन स्टाफ से मोहल्ला भगवतीगंज, बलुहा नहरबालागंज, पूरबटोला, भण्डारखाना, गदुरहवा, नई बस्ती, पहलवारा, विशुनापुर, सिविल  लाइन आदि मोहल्लो में तथा इं0 प्रेमचन्द,  उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय बलरामपुर ग्रामीण द्वारा अपनी निगरानी में विद्युत उपकेन्द्र हरिहरगंज एवं महाराजगंज तराई से सम्बन्धित क्षेत्रों के महराजगंज बाजार, कौवापुर बाजार, ग्राम पाटेश्वरी नगर, बिजलीपुर, ज्योनार आदि ग्रामों में अवर अभियन्ताओं व लाइन स्टाफ से माह अप्रैल, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 तक संघन चेकिंग अभियान संचालित कराया गया। चेकिंग अभियान में अब तक कुल 529 उपभोक्ताओं के परिसरों की चेकिंग करायी गयी। इस कार्यवाही में 182 अद्द बकायेदार उपभोक्ताओं के बकाया राशि रु0 46.77 लाख के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेदित एवं 306 अद्द बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से रु0 10.71 लाख राजस्व की वसूली की गयी, 29 उपभोक्ताओं के परिसरो पर अनियमितता पायी गयी तथा 10 अद्द विद्युत चोरी में संलिप्त विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी की कार्यवाही की गयी अधिशासी अभियन्ता बालकृष्ण ने सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि यदि परिसर पर अनुबन्धित विद्युत भार से अधिक भार की आवश्कता है तो अनुबन्धित भार की आवश्यतानुसार बढ़ोत्तरी करा लें, अपने विद्युत संयोजन विद्युत का उपभोग करने में किसी भी प्रकार की अनियमितता न करें, क्योंकि सघन चेकिंग अभियान निरन्तर क्षेत्रवार चलता रहेगा, चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी अथवा विद्युत उपभोग में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही विद्युत अधिनियम के निहित प्राविधानों के अनुसार सुनिश्चित की जायेगी।  

No comments