ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर एस डी एम को सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर एस डी एम को सौंपा

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

 


बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर इकाई द्वारा  12अप्रैल 2022 को महामहिम राजपाल  को संबोधित  ज्ञापन अपर एस डी एम को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांग रही कि जनपद बलिया में पत्रकारों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए निंदनीय व आपराधिक कृत्य से समूचे प्रदेश के निष्पक्ष खबर लिखने वाले आक्रोशित पत्रकारों    ने जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है। मीडिया सेंटर व प्रेस क्लब का शीघ्र निर्माण सहित पत्रकारों के वाहनों का टोल मुक्त किए जाने। पत्रकारों को सस्ते मूल्य पर भूखण्ड उपलब्ध कराने व 05 साल से नियमित पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के भरण पोषण हेतु मानदेय दिलाने सहित अन्य मुद्दे पर मांग की गई।  उपस्थित पत्रकारों ने कहा  वर्तमान सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है जो निंदनीय है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि आये दिन समाचार संकलन करते हुए पत्रकारों पर हमले होने के साथ-साथ झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न हो रहा है इसलिए सभी कलमकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उक्त अवसर पर   पत्रकार प्रशान्त शुक्ला ,विनोद मिश्र ,दिनेश चौधारी , प्रमोद पाण्डेय ,प्रदीप पाठक ,सुनील पत्रकार व सन्तोष मिश्र सहित दर्जनों पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

No comments