चौथा स्तंभ ही पुलिस के काली करतूतों की खोलता है पोल, इसी कारण पत्रकारों पर हो रही घटनाएं- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चौथा स्तंभ ही पुलिस के काली करतूतों की खोलता है पोल, इसी कारण पत्रकारों पर हो रही घटनाएं- शिवमंगल सिंह

 


कानपुर देश की कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में देश के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों के साथ आए दिन फर्जी मुकदमे, गिरफ्तारी, मारपीट के साथ-साथ देश के चौथे स्तंभ का बिल्कुल मनोबल गिराने हेतु उन्हें अर्ध नग्न व पूरा नग्न कर उनकी समाज में वीडियो बनाकर स्वयं पुलिस द्वारा वायरल करना संविधान एवं समाज के लिए खतरनाक मानते हुए, कानपुर नगर के महाराजपुर पुलिस द्वारा पत्रकार चंदन जयसवाल की मारपीट के पूर्ण नग्न वीडियो बनाकर व गले में पत्रकार का परिचय पत्र पहनाकर पुलिस द्वारा ही वायरल करना व हिंदी दैनिक अमर स्तंभ समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के पत्रकार जय सिंह भदौरिया पर फर्जी मुकदमा कायम करने को गंभीरता से लेते हुए,ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आईपी} ने घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत कर, नौकरी से बर्खास्त एवं जेल भेजने हेतु कानपुर जोन के आईजी एवं उत्तर प्रदेश के डीजीपी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखा है। मीडिया की प्रश्नों का उत्तर देते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ के साथ मध्य प्रदेश एवं कानपुर नगर महाराजपुर पुलिस द्वारा की गई शर्मनाक हरकत देश पूरे चौथे स्तंभ के मनोबल को गिराने वाली है, जिसे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने बहुत ही गंभीरता से लेकर कदम उठाया है।  साथ ही उन्होंने कहा कि पत्र में हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी महोदय से वर्दी में छिपे जघन्य अपराधियों की पहचान कर उन्हें नौकरी से निकालने एवं जेल भेजे जाने हेतु कार्रवाई करने के लिए कहा है, जिससे समाज में भय का माहौल व्याप्त ना हो व संविधान, पुलिस एवं सरकारों पर आम जनता का विश्वास कायम रहने के साथ-साथ देश का चौथा स्तंभ देश व समाज हित में स्वतंत्रता पूर्वक अपना कार्य कर सकें। 

अंत में उन्होंने कहा कि आए दिन देश के चौथे स्तंभ व समाज के साथ पुलिस द्वारा जो अमानवीय घटनाए की जा रही हैं, उससे समाज एवं संविधान के लिए खतरा पैदा हो गया है, इसे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा व यदि दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तो ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग सड़को पर उतरने में भी पीछे नहीं रहेगा।


 

No comments