सांसद प्रवीण कुमार निषाद एवं माननीय विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा जनपद संत कबीर नगर में मेहदावल तहसील के अंतर्गत बहने वाली नदियो राप्ती एवं घाघरा पर निर्मित तटबन्धों के कटान, स्थालों पर बाढ सुरक्षात्मक कुल 12 परियोजनाओं का शिलान्यास
संत कबीर सांसद प्रवीण कुमार निषाद एवं माननीय विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा जनपद संत कबीर नगर में मेहदावल तहसील के अंतर्गत बहने वाली नदियो राप्ती एवं घाघरा पर निर्मित तटबन्धों के कटान, स्थालों पर बाढ सुरक्षात्मक कुल 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। करमैनी-बलौली तटबंध पर 12 परियोजनाओं के सापेक्ष 7 परियोजनाओं पर बजट आवंटन के उपरांत निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा उपस्थित सभी कार्य करने वाले ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप कार्य करने तथा समयबद्ध रूप से बाढ़ से पूर्व कार्य को पूर्ण करने हेतु हिदायत दिया गया।
मा0 सांसद एवं विधायक जी द्वारा विधिवत पूजापाठ संपन्न कराया गया उक्त के अवसर पर विभिन्न ग्रामों के प्रधान/जनप्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख, प्रतिनिधि, बसंत त्रिपाठी ड्रेनेज खण्ड-02, सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, सहायक अभियंता रामउजागिर लाल, अवर अभियंता बिरेंद्र कुमार, अर्जुन प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment