प्लास्टिक कचरे के चलते लग सकती है भारत में इमरजेंसी...ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्लास्टिक कचरे के चलते लग सकती है भारत में इमरजेंसी...ज्योति बाबा

 


कानपुर  हम अपनी थोड़ी सी सुविधाओं के लिए प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कर धरती को अगले एक हजार साल से ज्यादा के लिए प्रदूषित कर रहे हैं इसीलिए प्लास्टिक के विभिन्न रूपों पर प्रतिबंध मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में प्रदूषण मुक्त माह के तहत स्टूडेंट्स अगेंस्ट प्लास्टिक के आयोजन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एम्बेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, प्लास्टिक के अंबार मुंह चिढ़ा रहे हैं और कभी ना नष्ट होने वाली प्लास्टिक के कारण ही स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के साथ नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने में हम मीलों दूर हैं इसीलिए हम सभी संस्थाओं को मिलकर सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को दिल से सहयोग करना चाहिए मानवाधिकारवादी गीता पाल व प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि जो प्लास्टिक की खोज को मानव सभ्यता के लिए क्रांतिकारी बताया गया था वहीं अब हमारे जीवन अस्तित्व पर संकट खड़ा कर चुकी है कोऑर्डिनेटर कुंवर बहादुर सिंह ने कहा की प्लास्टिक लोगों की दिनचर्या में इतनी रच बस गई है कि उसे उसका विकल्प दिए बिना हम पूरी तरह हटा नहीं सकते हैं प्लास्टिक हमारे परिस्थितिकी तंत्र को मिटा कर धरती को बंजर बना रही है अंत में छात्रों को नशा मुक्त भारत के लिए प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ ज्योति बाबा ने दिलाई,अन्य भाग लेने वाले प्रमुख राजेश सिंह यादव प्रबंधक विद्या निकेतन इंटर कॉलेज,अंशु सिंह सेगर,अमर सिंह प्रीति सिंह,शिवम सिंह,विवेक सिंह इत्यादि थे l


No comments