पेयजल की समस्या को लेकर सपा विधायकों ने की मंडलायुक्त से मुलाकात
कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी, कैण्ट विधायक मो. हसन रूमी के साथ मंडलायुक्त राजशेखर से मिलकर जनता को पेयजल के आपूर्ति में आ रही समस्यायों के सम्बन्ध में जलकल के अधिकारियों के साथ एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता करके पेयजल की समस्या पर अपनी बात रखी। एवं समस्या को दूर करने की मांग की। गर्मी अपने प्रचंड रूप में है एवं उसका उच्च स्तर अभी आना बाकी है जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा, जैसे गर्मी बढ़ी है शहर में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है , हालत इतने खराब हैं की हम जनप्रतिनिधियों के पास आने वाले फ़ोन में से आधे से अधिक पानी की समस्या को लेकर होते हैं, इससे स्पष्ट रूप से दिखता है की केस्को एवं जलकल विभाग के बीच सामंजस्य की कमी है एवं खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है ।समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है की पनकी नहर की सफाई भी इसी समय की जा रही है जिस कारण वहाँ की आपूर्ति भी बाधित है , क्या ये कार्य गर्मी आने एवं डिमांड बढ़ने के पहले नहीं किया जान चाहिए था , जनता के हित में इस प्रकार के कार्यों का टाइमिंग रेगुलेट किया जाना अति आवश्यक है
गंगा बैराज से भी सप्लाई आवश्यकता अनुसार नहीं हो पाती है , बैराज से जुडी टंकिया ठीक से चालु नहीं हैं न ही फीडर लाइन ठीक से कार्य कर रही है, टंकियो से डिस्ट्रीब्यूशन लाइन भी ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं , ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं है की जे एन आर यु एम् परियोजना पूरी तरह से सफ़ेद हाथी साबित हुई है।साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, लियाकत अली, समीर कुरैशी, फारूख आदि मौजूद रहे।
Post a Comment