बोर्ड परीक्षा, चैत्र नवरात्रि, रमजान माह एवं विधान परिषद निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एडीएम व एएसपी द्वारा किया गया रूट मार्च
संत कबीर नगर अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षा, चैत्र नवरात्रि, रमजान माह एवं आगामी 09 अप्रैल 2022 को होने वाले विधान परिषद निर्वाचन में शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत बखिरा कस्बे में सेन्ट्रल पैरामिलेट्री एवं स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च/भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च के दौरान स्थानीय लोगो से त्योहारो को आपसी सदभावना एवं भाई-चारे के साथ मनाने की अपील भी किया इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, थाना प्रभारी बखिरा, थाना प्रभारी मेंहदावल, चौकी प्रभारी बखिरा तथा सेन्ट्रल पैरामिलेट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment