आपराधिक मुकदमों की प्रभावी पैरवी कराएं -अपर मुख्य सचिव गृह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आपराधिक मुकदमों की प्रभावी पैरवी कराएं -अपर मुख्य सचिव गृह

 सेराज अहमद कुरैशी 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अभियोजन अधिकारियों और जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की अभियोजन पैरवी करते हुए वादी को  न्याय संगत न्याय दिलाने का कार्य करें महिला सशक्तिकरण को और प्रभावी बनाते हुए महिलाओं के मामले में चल रहे मुकदमों को त्वरित निस्तारण कराते हुए महिलाओं को न्याय संगत न्याय दिलाने का कार्य करें जिससे महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके आइजीआरएस पोर्टल पर मुकदमों का निस्तारण वादी से वार्ता करने के बाद ही निस्तारण किया जाए जिससे वादी को बार-बार अधिकारियों व थानों का चक्कर ना लगाना पड़े अग्रवादी को न्याय संगत  न्याय थानों से मिल जाए तो वादी अधिकारियों के यहां बार-बार चक्कर नहीं लगाएगा इस संबंध में जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी को समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे हैं जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके साथ में ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाएं जिससे अपराध नियंत्रण जनपद हो सके। आपराधिक मुकदमे की प्रभावी पैरवी करके आरोपियों को सजा दिलाने पर जहां जोर दिया, वहीं अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई की हिदायत दी। अवैध शराब के सेवन से अप्रिय घटना होने पर कार्रवाई करने को कहा

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि ला एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न न होने पाए। बलवा की स्थिति के पूर्व ही शांति भंग की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दें। यदि 107, 116 सीआरपीसी की कार्रवाई के बाद आरोपी विवाद करते हैं तो उनकी जमानत रद्द करने के साथ प्रतिभूति राशि जब्त की जाए। आपराधिक मुकदमे के निस्तारण की संयुक्त निदेशक अभियोजन को निर्देश दिया कि संगीन अपराधों के मामलों में प्रभावी पैरवी समय से कराए ताकि आरोपियों को सजा हो सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि लंबित विवेचनाओं को समय से पूर्ण कराएं जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके। डीजीसी और एडीजीसी को मुकदमे की प्रभावी पैरवी की सख्त हिदायत दी, कहा कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए मुकदमों की पैरवी करें

 अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के खिलाफ ठीक ढंग से पैरवी हो, ताकि उन्हें जल्दी सजा हो सके। जिला आबकारी अधिकारी को हिदायत दी कि अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए सतत छापेमारी कराएं। एसडीएम और सीओ को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की हिदायत दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह प्रभारी संयुक्त निर्देशक अभियोजन अशोक कुमार वर्मा  अभियोजन अधिकारी बीडी मिश्रा डीजीसी और एडीजीसी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments