विधायक सुरेंद्र मैथानी में जनता दरबार लगाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक सुरेंद्र मैथानी में जनता दरबार लगाया

 


कानपुर, कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आज विधायक (पुनः प्रत्याशी) सुरेंद्र मैथानी ने पुनः जनता दरबार लगाया जनता दरबार में क्षेत्र की समस्याओं का निवारण किया गया ।जनता दरबार में आए हुए लोगों की समस्याओं जिसमें बिजली , आधार कार्ड का समाधान  व व्यक्ति की मेडिकल सहायता कर जान बचाने का अवसर प्राप्त हुआ । विधायक (पुनः प्रत्याशी) सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जनता दरबार लगाकर लोगों की  समस्याओं का निवारण गया। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया की आगे आने वाले दिनों में भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।


No comments