ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है:मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है:मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही


कानपुर,आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के बैनर तले गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के तत्वाधान 56 पार्क जूही लाल कालोनी में आखरी कुल 10 बजे और काशीराम कालोनी में जोहर की नमाज़ के बाद बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिस में कोंसिल के शहरी सदर मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही ने दुआ करते हुए कहा अल्लाह पाक को अपने बन्दों का सवाल (मांगना ) बहुत पसंद है ! ऐ लोगो आओ आज हम अपने ख्वाजा पिया के सदक़े अपने रब से मांगें ! ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है ऐ अल्लाह तू हम पर माता- पिता से भी अधिक पियार  करता है  ऐ अल्लाह तू जो चाहता है वो करता है ! तेरे चाहने में किसी का कोई  दखल नहीं है चाहे तो एक पल में बड़े को छोटा और छोटे को बड़ा करदे ! ऐ अल्लाह तू मजलूमों ,कमजोरों की फरियाद को सुनता है हम मजलूमों पर मेहरबानी फरमादे ऐ अल्लाह तू सारे जगत से ज़ुल्म व ज़ियादती और दहशत गर्दी को मिटादे विषेस रूप से हमारे भारत को अमन व शांति वाला देश बना दे।फखरुद्दीन(बाबू)अब्दुललतीफ़,समीउद्दीन,शकील.अहमद,मो.रिज़वान,निज़ामुद्दीन,नसीमुद्दीन,बाबु.शाकर,शराफतुल्लाह,मो.इमरान,नफ़ीस हुसैन,मो.सलीम,हाजी इरफ़ान अली  और अंजुमन आशिके रसूल के मोहम्मद नाजिम, मो.अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तिलावत  से किया| जलसे का संचालन हाफिज़ मो.अरशद अशरफी ने किया   ने भारत समेत पूरी दुनया में शांति के लिए दुआ की गयी इस अवसर पर हाफ़िज़ अब्दुर रहीम बहराइच,हाफ़िज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी आदि के अलावा भारी तादाद में लोग उपस्थित थे!



No comments