आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश लोक जागरण मंच के तत्वावधान में शहर में जागरूकता टोली निकली। सदस्यों ने भारत माता की जयकार लगाते हुए आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं स्लोगन से जागरूक किया। घर-घर संपर्क करते हुए पत्रक बांटकर तीन मार्च को मतदान करने की अपील किया।प्रेमचंद्र नगर की छह टोली के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर संपर्क करके मतदाताओं को जागरूक किया। शहर के पांडेयहाता, तुर्कमानपुर, हांसूपुर, रायगंज, अलहदादपुर, घोष कंपनी, टाउनहाल, रेती चौक, ट्रासपोर्टनगर, जगन्नाथपुर आदि स्थानों कार्यकर्ताओं ने मतदान के प्रति जागरूक किया। मेरा मतदान देश का सम्मान, मेरा मतदान उत्तर प्रदेश का उत्थान, नहीं करेंगे मतदान होगा बहुत बढ़ा नुकसान, बहकावें में कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना आदि नारा टोलियों के सदस्य लगाकर उत्साह बढ़ा रहे थे। अभियान के प्रमुख अरविंद कुमार दूबे ने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के साथ विकास करने वाली सरकार बनाने की जरूरत है। हम स्वयं जाग्रत होकर अपने परिवार, अपने परिचित सभी मतदाताओं को जागृत करते हुए शत प्रतिशत मतदान में अपना सहयोग करें। जगदीश ने कहा कि मतदान की शक्ति से ही राष्ट्र की भक्ति करें।
संपर्क टोली में अरुण मल्ल, नगर संघचालक शिवशंकर, नगर कार्यवाह शैलेंद्र, लोकेशजी, दिलीप गुप्ता, राजकुमार वर्मा,राजकुमार शर्मा, अखिलेश्वर, अशोक घोष, अजय जायसवाल, मनोज, प्रवीण,वशिष्ठ वर्मा, रमाशंकर गुप्ता, जगत,गोपाल, आनंद कुमार, अजीत, ज्ञानप्रकाश पांडेय, अमरनाथ गोंड, दयाशंकर पांडेय, महेंद्र त्रिपाठी, योगेश शर्मा, पीयूष,आनंद त्रिपाठी, आराध्य, सच्चिदानंद दामोदर, मनोज गुप्ता जयप्रकाश, मूलचंद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment