विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया बाल वैज्ञानिक का गुर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया बाल वैज्ञानिक का गुर

 

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद में प्रदर्शनी लगी। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विद्यार्थियों ने माडल व ज्ञान से बाल वैज्ञानिक का गुर का विकसित किया। अंक के आधार पर स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञान माडल प्रतियोगिता में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के राज कश्यप के एडवांस एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम को प्रथम स्थान, अनमोल को द्वितीय, मोहम्मद नोमान व असीम अहमद ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ड्रामा में जीजीआइसी की छात्राओं को प्रथम व  आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर की टीम ने द्वितीय रही। विज्ञान गीत प्रतियोगिता में मोहम्मद अर्सलान प्रथम, नंदिता द्वितीय व पिंकी भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंबिका मौर्य प्रथम, गुलाम साबिर द्वितीय, अनुष्का त्रिपाठी तृतीय स्थान, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में निधि मौर्या प्रथम, अक्षय प्रताप सिंह द्वितीय व प्रतिभा कुमारी तृतीय रही।  वैज्ञानिक व्याख्यान प्रतियोगिता में अव्या पांडेय को प्रथम, मृदुला त्रिपाठी  द्वितीय एवं प्रीति तिवारी को तृतीय पुरस्कार मिला।
बतौर मुख्य अतिथि  संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बाल वैज्ञानिक का गुर प्रस्तुत किया। कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने जो विज्ञान का ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। सभी छह प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उत्साह बढ़ाया दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. शरद मिश्र व संचार प्रशासक एनआइसी विपिन जायसवाल सह समन्वयक अभिषेक सिंह ने विज्ञान के बढ़ते आयाम से  संबंधी जानकारी दिया।
इससे पूर्व प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने किया। जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक निशा यादव ने विविध जानकारियां देकर विषय के प्रति उत्साहित किया। निर्णायक की भूमिका डा. दिवाकर शुक्ला,  अंशु पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव व संचालन उमर सिद्दीकी ने किया इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा, प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, अरुण कुमार ओझा, रविप्रकाश श्रीवास्तव, इंद्रेश धर दुबे, मुकेश कुमार, प्रतिभा सिंह, डा. नीतू यादव, लवकेश पांडेय, ललित कुमार, सत्येंद्र यादव, रविप्रकाश श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। ।



No comments