जाम से कब मिलेगी जनता को राहत
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश असुरन चौराहे से मोहद्दीपुर मेडिकल कॉलेज पिपराइच रोड धर्मशाला रोड पर जाम के झाम में आवागमन हुआ प्रभावित आने जाने वाले हुए परेशान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आए दिन आम जनजीवन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नए-नए तरीके सृजित करती रहती है कि आवागमन सुचारू रूप से संचालित होती रहे लेकिन जाम के झाम में फंसाने के लिये लापरवाही से आम जनता पिसती हुई नजर आती है आज असुर चौराहे से मोहद्दीपुर रोड पर जेल बाईपास तक पूरी जाम में जनता पिसती हुई नजर आ रही है उसी तरह असुरन चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज रोड व असुरन चौराहे से पिपराइच रोड व धर्मशाला रोड तक पूरा जाम में जनता फंसी हुई है।
Post a Comment