सपा सीसामऊ प्रत्याशी ने चाय पर चर्चा की
कानपुर, चुनावी बिगुल बज चुका है सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी जनता के साथ मुलाकात, जनसंपर्क, घर घर जाकर अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं इसी प्रकरण में सीसामऊ प्रत्याशी हाजी इरफान सोलंकी पी रोड स्थित हरसहाय कॉलेज के पास कमरा बैठक कर चाय पर चर्चा की गई। तत्कालीन विधायक ने कहा कि काम किया है काम करूंगा समाज के हर वर्ग का सम्मान करता हूं करता रहूंगा जनता ने वोट दिया तो चौथी बार फिर आपकी सेवा में सदैव रहूंगा अब तक जनता ने मुझे तीन बार चुना है मुझे पूरा विश्वास है जनता पर चौथी बार भी मुझे जीत दिलायेगी। कार्यक्रम का आयोजन अन्नू गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमित मिश्रा के नेतृत्व में की गई। बैठक में अमित मिश्रा विकास मिश्रा गणेश मिश्रा विवेक बाजपेई संतोष त्रिवेदी सुनील श्रीवास्तव चंद्र श्रीवास्तव भरत दाललानी, योगेश तिवारी एसपी सिंह राजू तिवारी, विमल दुबे, सुनील बाजपेई जितेन सोनकर आदि लोग रहे।
Post a Comment