पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ चुनाव की तैयारियों के संबन्ध में की गई गोष्ठी, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ चुनाव की तैयारियों के संबन्ध में की गई गोष्ठी, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश


संतकबीरनगर  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरश अनुपालन व शासन / उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों / निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने बार्डर एरिया पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जनपदों में आने वाले केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल / राज्य सशस्त्र बल के ठहरने वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं ( शौचालय, स्नानागार, पीने के लिए पानी, प्रकाश हेतु बिजली अथवा जनरेटर, दरी, बाल्टी इत्यादि) उपलब्ध कराने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने कहा 03.03.2022 को होने वाले मतदान के दिन लगाये गये पुलिस प्रबन्ध के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा मतदान के दिन निर्वाचन में लगे अधि0/कर्म0गणों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने को निर्देशि किया गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र क्षेत्राधिकारी घनघटा  रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष  उपस्थित रहे ।

No comments