विधानसभा सामान्य निर्वाचन में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण


बस्ती  विधानसभा सामान्य निर्वाचन में माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है। माइक्रो आब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। उक्त जानकारी प्रेक्षागृह में आयोजित माइक्रो आब्जर्वर के दूसरे प्रशिक्षण में दी गयी। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के.एन. शाह, अरूण के. विजयन, एम. विजय लक्ष्मी, सुशांत कुमार बारिक उपस्थित रहें। उन्होने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टी का सदस्य नही है। माइक्रो आब्जर्वर मतदेय स्थल पर पहुॅचकर मतदेय स्थलों की तैयारियों का आकलन करेगे तथा यह देखेंगे कि मतदान पार्टी द्वारा आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्य किए जा रहे है।उन्होने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर माकपोल की निगरानी रखेंगे। वास्तविक मतदान एवं माकपोल के बाद क्लियर बटन दबाकर कंट्रोल यूनिट में पड़े मतों को मिटायेंगें। माकपोल प्रमाण पत्र पर पीठासीन अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे। वे यह भी देखेगे कि मतदान अभिकर्ता का प्रवेश तथा मतदेय स्थल पर उनके बैठने की व्यवस्था आयोग के निर्देशानुसार ही की गयी है। वे पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। वे यह भी देखेंगे कि मतों का लेखा का प्रारूप- 17ग पर तैयार किया गया है तथा इसकी प्रति अभिकर्ताओं को दी गयी है। 

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक ने मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक कमलेश सोनी भी उपस्थित रहें। 

No comments