प्रसपा ने कानपुर मंडल सह प्रभारी किया घोषित
कानपुर, आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव जी ने अल्पसंख्याकों को एकजुट करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में प्रभारी वा सह प्रभारियो नामित कर दिये गए है इसी कड़ी मे कानपुर मंडल में इमरान सिद्दीकी शीबू को कानपुर मंडल का सह प्रभारी मानोनीत किया गया!इमरान सिद्दीकी शीबू राष्ट्रिय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के काफी कारीबी माने जाते है ।और अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अशरफ किछोछवी और प्रदेश अध्यक्ष ज़र्रार हुसैन का भी भरोसा और आशिर्वाद प्रपत है !इमरान सिद्दीकी के सहप्राभारी बनने से नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,प्रदेशमहासचिव वा आवेदक प्रत्याशी तौसीफ खान ,सादिक खान नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ,वकील सिद्दीकी आज़ाद ,फैयाज अहमद ,मुनाफउद्दिन ,ज़फर खान ,शारिक महमूद ,शराफत खान ,अमिर खान ,अलताफ ,आदि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment