उठी प्रेस क्लब स्थापना की मांग
सन्त कबीर नगर - नववर्ष की हार्दिक शुभकामना के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्ट्रेट सभागार मे चाय की पार्टी का आयोजन हुआ । जिलाधिकारी द्वारा दिये गये मीडिया कर्मियो की चाय की पार्टी पर जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मीडिया कर्मियो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया द्वारा हर कदम पर सहयोग मिलता रहा है निष्पक्ष तरीके से उनके द्वारा शासन - प्रशासन से जुड़कर लोकतांत्रिक कार्य किया जा रहा है । हमारी मनोकामना है कि नववर्ष निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अहम साबित हो । इस दौरान हिन्दी दैनिक ब्रह्म पुकारम के सम्पादक रमेश कुमार शर्मा द्वारा प्रेस क्लब की मांग उठी । दौरान जर्जर हुए सूचना कार्यालय के शिफ्टिंग का भी पहल किया गया । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियो के साथ विचार विमर्श किया गया । वही वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव को मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दिया गया । इस दौरान श्री वास्तव द्वारा निजी जीवन को साझा करते हुए जीवन उद्देश्य पर गीत गाया गया , जिसकी बड़ी सराहना हुई । इसी क्रम मे अन्य पत्रकार बंधु भी अपनी रचनाये सुनाकर खूब वाहवाही लूटी ।इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज , अनिल सिंह , प्रद्युम्न यादव , शोभित पाण्डेय , के के मिश्रा , जी एल वेदांती , राजेश पाण्डेय , डां राम किशुन आर्या , आलमगीर , साहिल खान , राज नारायण मिश्रा , जीतेन्द्र पाठक , मोनू वर्मा,बेचन प्रसाद यादव सहित जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।
Post a Comment