प्रसपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने विधायक इरफान सोलंकी का किया स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रसपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने विधायक इरफान सोलंकी का किया स्वागत


कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व समाजवादी पार्टी का गठबंधन 2022 का चुनावी दौड़ का आगाज हो चुका है दूरियां खत्म हो चुकी हैं चाचा भतीजा एक हो चुके हैं जब पार्टी के बड़े नेता हैं समझौता कर लिया है तो अब क्या है पार्टी के लोग भी एक दूसरे की दूरियों को खत्म करने में लग गए हैं इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हाजी अय्यूब आलम ने चमनगंज स्थित कैंप कार्यालय में हाजी इरफान सोलंकी का अपने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान हाजी अय्यूब ने घोषणा की समाजवादी पार्टी के हित अल्पसंख्यक सभा पूरे जोर से  वोट दिया जाएगा। इस अवसर पर मुशीर अहमद नीलू मोहम्मद अनवर शिवली खान मोहम्मद फिरोज भाई मुमताज राजू मोहम्मद नसीम काले मोहम्मद इस्लाम जमाल अहमद खुर्शीद मोहम्मद जफर रियासत मोहम्मद ताहिर आदि लोग मौजूद रहे।


No comments