राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सय्यद अबूज़र जैदी घोषित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सय्यद अबूज़र जैदी घोषित


कानपुर,नायब सज्जादा नशीन दरगाह हुज़ूर दादामियाँ दरगाह शरीफ हज़रत सय्यद रसूल नुमा अलमारूफ़ दादामियाँ दादामियाँ चौराहा बेकनगंज कानपुर नगर उत्तर प्रदेश सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के प्रति कार्य कुशलता  सूफ़ीवाद तथा राष्ट्रवाद का समर्थक होने के कारण, और पूर्व में मुस्लिम समाज के प्रति सेवा भावना को दृष्टिगत को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीर सय्यद ख़ालिद नक़वी अल हुसैनी  की संतुष्टि पर  सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया!


No comments