समाजवादी शिक्षक सभा विधानसभा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाजवादी शिक्षक सभा विधानसभा


 बाराबंकी /समाजवादी शिक्षक सभा विधानसभा रामनगर,सआदतगंज में शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव जी की अध्यक्षता एवं विधानसभा अध्यक्ष मो०हुजैफा अंसारी के संयोजक में बैठक एवं कार्यकारिणी विस्तार किया गया,जिसमें समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने वित्वीहीन शिक्षकों के सम्मानजनक मानदेय एवं सेवा नियमावली बनवाने एंव पुरानी पेंशन बहाल करवाने,अनुदेशक,शिक्षा प्ररेक,शिक्षकों के मुद्दे पर चर्चा करते हुये कहा कि हम सब को मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को डोर टू डोर जन-जन तक पहुँचाना है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०सर्वश्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमन्त्री बनाकर उत्तर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाना है,इस मौके पर शिक्षक सभा जिला उपाध्यक्ष जनाब शमशाद अली,जिलाउपाध्यक्ष श्री अमरेश कुमार,ब्लाक अध्यक्ष रामनगर श्री अवधेश कुमार,श्री धर्मेंद यादव,सम्मानित विधानसभा पदाधिकारी गण शिक्षक गण मौजूद रहे सभी का धन्यवाद

No comments