यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता- 50,000 रू का इनामी मुतभेड़ में ढेर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता- 50,000 रू का इनामी मुतभेड़ में ढेर


यूपी एसटीएफ  को मिली बड़ी सफलता- 50,000 रू का इनामी मुतभेड़ में ढेर भाड़े का हत्यारा व 50,000/-रु0 का इनामी व खूंखार अपराधी विजय सिंह उर्फ़ बिज्जी उर्फ़ बिजेंद्र सिंह पुत्र स्व अशोक कुमार सिंह, उम्र 48 निवासी  खरगपुर थाना कोतवाली अकबरपुर ज़िला अम्बेडकर नगर आज सुबह लगभग  06 बजे के लगभग परसपुर थानाक्षेत्र डेहरास अंतर्गत परसपुर-नवाबगनज मार्ग पर हुयी मुठभेड़ में घायल हुआ जिसे अस्पताल पहुचने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया अपराधी पर लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत थे जिसमें हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकृति के अभियोग पंजीकृत थे थाना महरूवा अम्बेडकर नगर के क्राइम नँ0 06/2021 धारा 302/120 बी में वांछित था तथाभी यह एक सनसनीखेज हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए परसपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र में जा रहा था

No comments