जनवादीपार्टी सोशलिस्ट भावी प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हसीब खान ने आज सादुल्लाह नगर में एक जनसभा किया उन्होंने कहा है कि अबकी बार 2022 में समाजवादी की सरकार, बनाइए
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर 293 उतरौला विधानसभा सादुल्लाह नगर में जनवादी पार्टी के उप जिला अध्यक्ष व प्रवक्ता भावी प्रत्याशी हसीब खान किया जनसभा
इस जनसभा के दौरान मौजूद जनवादी पार्टी के कार्यकर्ता
मान सिंह चौहान जिला अध्यक्ष शकील रंगरेज, शाहिद रंगरेज, समीर रंगरेज, अजमेरी, डॉ परवेज, मोहम्मद दानिश रंगरेज, तौसीफ रंगरेज, तौकीर अहमद रंगरेज, मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी और आदि लोग मौजूद थे
Post a Comment