समाजवादी पार्टी नेता गणों ने ग्रामपंचायत कठेर में "भाजपा हटाओ प्रदेश" बचाव कार्यक्रम का आयोजन कर सपा की सरकार बनाने की करी अपील - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाजवादी पार्टी नेता गणों ने ग्रामपंचायत कठेर में "भाजपा हटाओ प्रदेश" बचाव कार्यक्रम का आयोजन कर सपा की सरकार बनाने की करी अपील

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत कठेर मे "भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ" विशाल रैली का आयोजन किया गया।भाजपा हटाओ प्रदेश बचाव कार्यक्रम में पूर्व मन्त्री डॉ एसपी यादव,पूर्व विधायक राम सागर अकेला,पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या,फ़िरोज़ पप्पू चेयरमैन प्रतिनिध नगर पंचायत तुलसीपुर,सपाजिला उपाध्यक्ष शफीउल्ला खां विकास मंत्री,पूर्व गन्ना डायरेक्टर आनन्द कुमार सिंह अन्नू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुशीर पप्पू,राकेश कुमार यादव आदि ने सम्बोधित किया।समाजवादी पार्टी के नेता गणों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताया तथा भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का जनता से आवाहन किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रंगी लाल यादव,जिला पंचायत सदस्य दूधनाथ यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख शब्बू खान,विधानसभा अध्यक्ष उमर खान,उपाध्यक्ष अमर नाथ वर्मा,अंकित सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,अरिज खान जिला अध्यक्ष युवजन सभा सहित तमाम सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments