नर्सिंग स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
कानपुर, नर्सिंग स्टाफ परीक्षाओं से कार्यशाला का आयोजन के अंतिम दिन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता, सचिव डॉ आशीष श्रीवास्तव व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निधि भटनागर ने मीडिया बन्धुओं को और प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 50 स्टाफ व माताओं ने भाग किया।निओनटोलॉजी असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता ने बताया कि असोसिएशन 15 नवम्बर से नवजात शिशु सप्ताह मना रही है और आज इस सप्ताह का अंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि भारत मे प्रतिवर्ष लगभग 7.5 नवजात शिशु एक माह की उम्र के भीतर ही मृत्यु का शिकार हो जाते हैं जो कि विश्व मे सर्वाधिक हैं। आज भारत मे नवजात शिशु मृत्युदर 28 प्रति 1000 है, और अपने उत्तर प्रदेश में यह 35 प्रति 1000 है जो कि पहले से तो कम है लेकिन अभी भी चिंताजनक है। तीन चौथाई नवजात की मृत्यु तो जन्म के प्रथम सप्ताह में ही हो जाती है। नवजात को अच्छी तरह कपड़े पहनाकर रखना चाहिए, उसे छह माह की उम्र तक पूर्ण स्तनपान करवाना चाहिए और टीकाकरण नियमित करवाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता ने मीडिया बन्धुओं, प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ व माताओं के हृदय से धन्यवाद दिया।
Post a Comment