पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा पेट्रोल डीजल चोर
कानपुर पेट्रोल और डीजल चोरी के दो बड़े अड्डों का पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से पर्दाफाश किया ।
इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ तेज तर्रार ए0सी0पी0 कर्नल गंज त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपनी टीम का नेतृत्व कर खुद किया । बहुत दिनों से शहर में पेट्रोल -डीजल चोरी का गिरोह सक्रिय है ,जिसकी सूचना जब ए0सी0पी0 त्रिपुरारी पाण्डेय को मिली तो उन्होंने थाना कर्नलगंज और ग्वाल टोली के दोनों अड्डों पर छापा मार कर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।मिली जानकारी के अनुसार मेक्रोबेर्ट गंज निवासी शिराज अहमद पुत्र मेराज अहमद जो कि विगत कई वर्षों से पेट्रोल-डीजल चोरी में लिप्त है , इसके यहां ड्राइवर सरकारी और निजी गाड़ियां लेकर आते हैं जिसे शिराज कम कीमत में खरीद कर बेचता है । त्रिपुरारी पाण्डेय ने अचानक टीम के साथ जब छापा मारा ,तब वह गाड़ी से तेल निकाल रहा था, मौके पर ही डीजल के और पेट्रोल के कई पीपे मिले , जिन्हें सीज करवा दिया । सिराज से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने उस्ताद परवेज आलम पुत्र स्व0 बशीर आलम को के बारे में बताया , निशानदेही पर परवेज के पास से भी डीज़ल और पेट्रोल का स्टॉक मिला । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को वादी प्रदीप कुमार सोनकर की तहरीर पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 166 धारा 379/411 पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ तेज तर्रार ए0सी0पी0 कर्नल गंज त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपनी टीम का नेतृत्व कर खुद किया । बहुत दिनों से शहर में पेट्रोल -डीजल चोरी का गिरोह सक्रिय है ,जिसकी सूचना जब ए0सी0पी0 त्रिपुरारी पाण्डेय को मिली तो उन्होंने थाना कर्नलगंज और ग्वाल टोली के दोनों अड्डों पर छापा मार कर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।मिली जानकारी के अनुसार मेक्रोबेर्ट गंज निवासी शिराज अहमद पुत्र मेराज अहमद जो कि विगत कई वर्षों से पेट्रोल-डीजल चोरी में लिप्त है , इसके यहां ड्राइवर सरकारी और निजी गाड़ियां लेकर आते हैं जिसे शिराज कम कीमत में खरीद कर बेचता है । त्रिपुरारी पाण्डेय ने अचानक टीम के साथ जब छापा मारा ,तब वह गाड़ी से तेल निकाल रहा था, मौके पर ही डीजल के और पेट्रोल के कई पीपे मिले , जिन्हें सीज करवा दिया । सिराज से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने उस्ताद परवेज आलम पुत्र स्व0 बशीर आलम को के बारे में बताया , निशानदेही पर परवेज के पास से भी डीज़ल और पेट्रोल का स्टॉक मिला । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को वादी प्रदीप कुमार सोनकर की तहरीर पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 166 धारा 379/411 पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
Post a Comment