उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर को दिया उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिला अध्यक्ष हाजी ईमामुददीन अंसारी
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर
को दिया उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिला अध्यक्ष हाजी ईमामुददीन अंसारी मिडिया प्रभारी नसीम अंसारी ने कहा की
बखिरा नगर पंचायत बुनकर बाहुल्य व बर्तन कारीगर बाहुल्य पिछड़ा क्षेत्र है। बच्चीयों उच्च शिक्षा के लिए 10-15 किमी0 दूर जाने के कारण बच्चीयां शिक्षा से वंछित हो रही है। ठोस प्रयास कि अतिआवश्यकता है बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत बखिरा नगर पंचायत में महिला इण्टर कालेज, महिला डिग्री कालेज की स्थापना किया जाये। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद सन्त कबीर नगर में मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा किया गया है। इसके लिए खलीलाबाद से बखिरा मार्ग पर ग्राम- बघुवां फैजूडीह में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन है जमीन को चिन्हित कर उक्त स्थान पर मेडिकल कालेज की स्थापना किया जाय।
दोनो नेताऔ ने बतायबतायी
नगर पंचायत बखिरा में सफाई न होने के कारण गन्दगी फैली हुई है विशेष तौर पर प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा के सामने तथा लेडुआ महुआ मेन रोड पर आबादी के बीच कर्बला पर कुड़े का पहाड़ बनता जा रहा है गन्दगी फैली होने के कारण छुट्टा पूराओं का जमावड़ा सड़क पर लगा रहता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं दर्गन्ध फैलने के कारण संक्रमण बिमारियों का खतरा बना हुआ है कुड़े का निस्तारण आबादी से दूर किया जाय। हाजी इमामुददीन अंसारी नसीम अंसारी ने आगे बताया कि नगर पंचायत बखिरा में बन रहे बुनकर फीडर बहुत ही धीमी गति से कार्य हो रहा है। शासन की मंशा अनुसार कार्य दायी संस्था को निर्देश निर्गित कर उक्त बुनकर फीडर को जल्द से जल्द चालू कराया जाय। पुजी पतियों द्वारा बुनकरों के धागों के दाम में बेतहासा वृद्धि कर रहे है। जिस कारण बुनकरों के कार खाने बन्द होते जा रहे है।
धागों के बण्डलों पर कम्पनी का कोई रेट लिखा नहीं होता इस्थानीय पुजी पति अपने हिसाब से रेट का धागे के मूल्य का निर्धारण करते है। सरकार तुरन्त बुनकरों के धागे के बढ़ते मूल्य को नियंत्रण करे।इस अवसर पर हिमायतुललाह अंसारी मो औसमा अंसारी मो इलियास अंसारी कौशर अली अंसारी सरफुददुजा अंसारी आदि मौजूद रहे
Post a Comment